दंतेवाड़ा : जवानों पर छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों से मारपीट का आरोप, एसपी बोले – पूरा मामला नक्सल प्रायोजित

feature-top
दंतेवाड़ा | सुकमा से दंतेवाड़ा गस्त में आये DRG के जवानों पर छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगा है| यह आरोप काकारी और नहाड़ी गांव के ग्रामीणों और छात्रों ने लगाया है| बताया जा रहा है कि दूसरी-तीसरी पढ़ने वाले बच्चों से भी जवानों ने मारपीट की| वही, जवानों पर ग्रामीणों में लूटपाट का भी आरोप लगाया है| दरअसल, बिते दिन काकारी के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी| इस दौरान सुकमा से दंतेवाड़ा गस्त में आये DRG के जवान वहां मौजूद थे| ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि मुठभेड़ से पहले जवानों ने मारपीट की| दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव बोले – इस पूरे मामले में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि यह पूरा मामला नक्सल प्रायोजित है| इस बात की जानकारी हमें भी मिली है लेकिन अब तक किसी ने शिकायत नही की है, जिस समय जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है उस वक्त तो मुठभेड़ चल रही थी| नक्सली ग्रामीणों को डरा धमकाकर इस तरह का कृत्य कराते है| लेकिन फिर भी यदि हमें इस बात की यदि शिकायत मिलती है तो दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी|
feature-top