नया स्वरूप वैक्सीन का असर कम कर सकता है?

feature-top
भारत बायोटेक कंपनी की ओर से तैयार वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की जिम्मेदारी संभाल रहे कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ. संजय रॉय ने बताया कि वायरस में हमेशा परिवर्तन होता रहता है। लेकिन, मूल प्रवृत्ति नहीं बदलती। इसलिए अब तक सामने आईं सभी वैक्सीन इस पर कारगर साबित होंगी। भारत बायोटेक और दूसरी कंपनियों ने जो वैक्सीन तैयार की हैं, उन्हें वायरस में आने वाले बदलावों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। वैक्सीन में कई तरह के प्रोटीन हैं। हो सकता है कि कोई प्रोटीन नए स्वरूप पर बेअसर हो जाए, लेकिन दूसरे अपना काम करते रहेंगे। दुनिया में कुछ वैक्सीन प्रोटीन, कुछ न्यूक्लिक एसिड या स्पाइक प्रोटीन से बन रही हैं।
feature-top