बीस दिन बाद भी धान उपार्जन केंद्रों में जमा है स्टॉक,72 घंटे के भीतर उठाव का प्रवधान

feature-top

प्रदेश मे हजारो मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है लेकिन धान का उठाव अभी तक मात्र 27.84 प्रतिशत ही किया गया है। कई समितियों में बफर लिमिट से कई गुना अधिक धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है।जबकि बफर स्टॉक सीमा से ज्यादा होने पर 72 घंटे के भीतर उठाव किया जाना चाहिए परंतु कई सहकारी समितियों में 20 दिनों के बाद भी उठाव नहीं हो पा रहा है। जिससे सहकारी समितियां चिंतित हैं। यही स्थिति रही तो कई समितियों में धान खरीदी भी प्रभावित होगी।अगर हम बात करे, बलरामपुर जिले के 40 धान उपार्जन केंद्रों में 33101 किसानों के द्वारा धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है जिनका धान खरीदा जा रहा है। जिले में अब तक 57 हजार 41 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है परंतु धान के उठाव की गति अत्यंत धीमी है। राइस मिल में कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव के लिए डिलेवरी आर्डर तो जारी किया गया है परंतु अब तक संग्रहण केंद्रों के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं ही पाई है।यही स्थिति पूरे प्रदेश की है।


feature-top