सांसद की सादगी : केशकाल घाट जाम में फंसा बस्तर सांसद दीपक बैज का काफिला, सांसद ने स्वयं सड़क पर उतर कर खुलवाया जाम

feature-top
केशकाल | बस्तर सांसद दीपक बैज अपनी सादगी और सरल व्यक्तित्व के लिए प्रदेश भर में मशहूर हैं। लोकसभा सांसद जैसे इतने महत्वपूर्ण पद पर होने के बाद भी जमीन से जुड़े रहते हुए सेवाभाव रखने की वजह से दीपक बैज बस्तर के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि भी माने जाते हैं। इसी बीच आज केशकाल घाट में लगे जाम में सांसद के काफिले समेत दर्जनों वाहनों की कतार में फंसने के दौरान लोगों को सांसद की सादगी देखने को मिली, जहां सांसद दीपक बैज ने स्वयं ही सड़क पर उतर आए और कुछ देर तक जाम में फंसे वाहनों को दिशानिर्देश देते हुए जाम खुलवाया इसके बाद सांसद का काफिला जगदलपुर के लिए रवाना हुआ| बता दें कि मंगलवार शाम कांकेर से अपना प्रवास ख़त्म कर जगदलपुर की ऒर लौट रहे बस्तर सांसद दीपक बैज केशकाल घाट मे लगी लम्बी गाड़ियों के जाम मे फँस गये थे। लेकीन चुस्त दुरुस्त दीपक बैज गाड़ी मे बैठकर कहाँ इंतजार करने बाले थे तुरन्त गाड़ी से उतर कर अपने निजी अंगरक्षकों कि मदद से स्वयं यातायात दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया, और कुछ ही देर मे यातायात सुचारू रूप से चालु हुआ। लोगो ने अपनी गाड़ियों से बैठें बैठे ही सांसद से दिशा निर्देश लिया औऱ आगे मुस्कुरा कर बढ़ते चले गये सबने इस कार्य मे लगें सांसद दीपक बैज का अभिवादन किया औऱ साधुवाद दिया। जिसके बाद सांसद दीपक बैज का काफिला भी जगदलपुर के लिए रवाना हो गया हैं।
feature-top