प्रदेश सरकार ने संविदा चिकित्सा शिक्षकों को दी बड़ी सौगात, वेतन बढ़ाने की मांग हुई मंजूर

feature-top

रायपुर : प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब जनवरी से संविदा चिकित्सा शिक्षकों की सैलरी बढ़कर मिलेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि संविदा चिकित्सा शिक्षक लंबे समय से वेतन में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें साल 2020 के अंत में सरकार ने उनकी मांग पर मुहर लगा दी है।

पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के संविदा चिकित्सकों को नए साल से वेतन वृद्धि की सौगात मिली है। इसके लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

नए वेतनमान के अनुसार....

 प्राध्यापक को 1,90,000, सह प्राध्यापक को 1,55,000, सहायक प्राध्यापक को 95,000, सीनियर रजिस्ट्रार को 75,000, जूनियर रेसीडेंट, प्रदर्शक, रजिस्ट्रार को 65,000, सहायक प्राध्यापक (नान मेडिकल पीएचडी डिग्री) को 72,000, प्रदर्शक (पीएचडी डिग्री) को 60,000, प्रदर्शक नान पीएचडी (नान टीचिंग चिकित्सक) को 55,000, केजुअल्टी मेडिकल आफिसर को 75,000, मेडिकल आफिसर को 65,000 हजार स्र्पये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।


feature-top