कोण्डागांव : आदर्श ग्राम धामनपुरी पहुंचे एसपी सिद्धार्थ तिवारी, युवाओं का बढ़ाया मान

feature-top
कोण्डागांव | जिले के बडेराजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम धामनपुरी में लगातार युवाओं द्वारा गांव में साफ़ सफ़ाई स्वच्छता एंव प्लास्टिक मुक्त संघ आदर्श ग्राम बनाने के लिए युवाओं द्वारा हो रहे कार्य को देखते हुए कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी, डीएसपी दीपक मिश्रा साथ विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव, बास्कोट थाना प्रभारी प्रमोद कतलम आदर्श ग्राम धामनपुरी पहुंचे, जिनका स्वागत ग्राम के युवाओं द्वारा किया गया और गांव के मुख्य चौक चौराहा को दिखाया गया। साफ़ सफ़ाई को देखकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया मनोबाल बढ़ाते हुए पुनः ग्राम धामनपुरी में आने का वादा किया। साथ ही साथ साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराया जिसको ग्राम के वरिष्ठ सियान-सजन युवक-युवतिया बड़े ध्यान से सुने औऱ युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग देने की बात कहते हुए वादा किये हैं, जिससे ग्राम के युवाओं में खुशी की लहर है| ज्ञात हो पिछले दिनों युवाओं द्वारा धामनपुरी को आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया है औऱ महीने में दो बार प्रत्येक गली मोहल्ला को साफ़ सफ़ाई रखते हुए गांव को सुंदर बनाने का कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिला मोतीलाल राठौर, दुखाराम नेताम सरपंच, रघुनाथ मरकाम ज.प.स., रामदेश, शियाराम , संतुराम, विकी शर्मा ,संजय, मिथलेश, शत्रुघ्न हेमलाल, हरीश ,संदीप, चंद्रकांत बाली ,प्रमोद ,संजय ,नथेल, सुखनाथ सोपसिंग, रविंद्र, सुनील , योगेश , मेहतु, जसवंत ,राजेन्द्र ,विनोद ,राठौर विनोद, एंव कार्यक्रम का सुमधुर संचालन मोतीलाल राठौर द्वारा किया गया ।
feature-top