मौसम विभाग" शराब न पीने की दी चेतावनी ?

feature-top

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाक़ों में शुक्रवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक शीत लहर चलने और तापमान काफ़ी कम रहने की सूचना दी है। इन इलाक़ों में दिल्ली एनसीआर, हरियाणापंजाब और चंडीगढ़ शामिल हैं जहां बीते कुछ दिनों से तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।

मौसम विभाग की ख़ास चेतावनी

मौसम विभाग ने अपनी निर्देशिका में शराब नहीं पीने की सलाह भी दी है। क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक़, शराब पीने से शरीर का तापमान गिरता है।

शराब न पीने की चेतावनी क्यों?

मौसम विभाग इससे पहले 25 तारीख़ को जारी अपनी निर्देशिका में भी शराब न पीने की हिदायत दे चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि आख़िर मौसम विभाग ऐसी चेतावनी क्यों दे रहा है मीडिया ने जब ये सवाल पूछा तो कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, “इस पहलू पर मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों ने शोध किया है।और उसके आधार पर ही आईएमडी ये चेतावनी जारी कर रहा है।


feature-top