रायपुर के 19 स्कूलों-कॉलेजों में बनेगा वैक्सीनेशन बूथ, पुरानी बस्ती के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में मॉकड्रिल होगी

feature-top

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जारी है। पहले चरण में 2 लाख 34 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाना है। इसके लिए पूरे प्रदेश में मतदान केंद्रों की तरह वैक्सीनेशन बूथ बनाये जाने हैं। रायपुर शहर में प्रशासन ने 19 स्कूलों-कॉलेजों को वैक्सीनेशन बूथ के रूप में चिन्हित किया है। इनमें से पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को मॉकड्रिल भी होना है। मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और नागरिक प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही सक्रिय हैं। केंद्राें पर सुविधाएं चेक की जा रही हैं। दोपहर में कलेक्टर कार्यालय में तैयारियों की एक बार फिर समीक्षा हुई है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की जरूरतों और मानव संसाधन को चेक किया गया। इसमें टीकाकरण अभियान के प्रभारी बनाए गए अफसर भी शामिल हुए। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पतालों। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 25 लोगों पर मॉकड्रिल किया जाएगा। बताया गया, रायपुर में मॉकड्रिल पुरानी बस्ती स्कूल के अलावा बीरगांव और मंदिर हसौद के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी होना है।


feature-top