पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं 319 भारतीय

feature-top

भारत और पाकिस्तान ने "कॉन्सुलर एक्सेस " समझौते के तहत अपनी- अपनी जेलों में बंद एक- दूसरे के क़ैदियों की सूची आपस में साझा की है। पाकिस्तान ने बताया है कि उसके यहाँ कुल 319 भारतीय जेलों में बंद हैं। इनमें 49 आम नागरिक और 270 मछुआरे हैं।

वहीं भारत ने बताया है कि उसके यहाँ पाकिस्तान के 340 क़ैदी हैं। इनमें 263 आम नागरिक और 77 मछुआरे शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान ने 21 मई, 2008 को"'कॉन्सुलर एक्सेस समझौते' पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के तहत दोनों देश अपनी- अपनी जेलों में बंद क़ैदियों की सूची साल में दो बार, 1 जनवरी और 1 जुलाई को साझा करते हैं।


feature-top