भारत बायोटेक की "कोवैक्सीन " पर एम्स डायरेक्टर गुलेरिया बोले- बैकअप के लिए है वैक्सीन

feature-top

"कोवैक्सीन" को लेकर AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि "Covaxin" का इस्तेमाल बैकअप के तौर पर किया जा सकता है। 

कोरोना महामारी के बीच रविवार को कोविड- 19 की दो वैक्सीन "कोविशील्ड" और भारत में बनी " कोवैक्सीन"को DCGI से फाइनल मंजूरी मिल गई। अब ये वैक्सीन देश में आम लोगों को लगाई जा सकेंगी। इस बीच कोवैक्सीन को लेकर AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि Covaxin का इस्तेमाल बैकअप के तौर पर किया जा सकता है।


feature-top