अंबिकापुर में श्रमिकों से भरी बस पलटने से महिला की मौत, 10 घायल, 4 की हालत गंभीर

feature-top

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार तड़के श्रमिकों से भरी एक बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई।जबकि बस में सवार 10 श्रमिक घायल हो गए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में भर्ती कराया गया।जहां से 4 की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लखनपुर के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा से मजदूरों को लेकर एक बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। यह सभी मजदूरों को वहां के एक ईंट- भट्टे में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार तड़के तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लखनपुर में कुंवरपुर मोड़ के पास सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। बस चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट किया गया। हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई।उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है।

feature-top