बीजापुर में एक लाख रुपए का इनामी गिरफ्तार;

feature-top

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सली पर शिक्षकों को बंधक बनाकर स्कूल में तोड़फोड़,लूट और अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं। बीजापुर पुलिस की ओर से भी आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसूर थाना पुलिस और CRPF ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, सर्चिंग के लिए रविवार को जिला पुलिस बल और CRPF 229 व 241 बटालियन की संयुक्त टीम नड़पल्ली,मारूड़बाका की ओर रवाना हुई थी। इस बीच मारूड़बाका के जंगल में एक नक्सली के होने की सूचना मिली। जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली को धर दबोचा उसकी पहचान उसूर के मारूड़बाका निवासी पूनेम बिंदा के तौर पर हुई है। उसे DKAMS का अध्यक्ष भी बताया जा रहा है।


feature-top