ट्रैफिक चालान आने पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने क्या कहा?

feature-top

ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने का खामियाजा रायपुर की उत्तर विधानसभा से विधायक कुलदीप जुनेजा को भुगतना पड़ा। शहर के एक चौराहे पर सिग्नल को अंदेखा करने की वजह से उन्हें ई- चालान भेजा गया। फाइन की रकम जमा करने विधायक सोमवार को यातायात पुलिस के दफ्तर पहुंचे। आम लोगों के पीछे लाइन में खड़े रहकर अपनी पारी का इंतजार किया फिर 200 रुपए का फाइन जमा किया। विधायक पर कार्रवाई हुई थी तो मीडिया के कैमरे इस घटना को कैद कर रहे थे।

लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील 

फाइन देने के बाद विधायक ने कहा कि मैं अपने स्कूटर पर सारे शहर में घूमता रहता हूं। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करता हूं। मगर भूल से किसी चौराहे पर मुझे ध्यान नहीं रहा और ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन हुआ होगा।मैंने फाइन जमा किया है। हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। सभी को यातायात नियमों को ध्यान में रखना चाहिए।ट्रैफिक पुलिस या शहर की पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है।


feature-top