बर्ड फ्लू के कारण कई राज्‍यों मे पोल्‍ट्री कारोबार पर लगी रोक, देश में दहशत का माहौल एहतियातन लिए गए फैसले

feature-top
कोरोना वायरस संक्रमण से जारी संघर्ष के बीच अब विभिन्‍न राज्‍यों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल रहा है जिससे निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। इसके कारण जम्‍मू कश्‍मीर, मध्‍यप्रदेश समेत कई राज्‍यों में पोल्‍ट्री कारोबार पर रोक लगा दी गई है। देश के कई राज्‍यों में पोल्‍ट्री, कौव्‍वों, प्रवासी पक्षियों की मृत्‍यु दर से हालात बिगड़ गए हैं। इस संक्रमण के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है, जो राज्यों के साथ संपर्क में रहेगा। भारत में पहली बार वर्ष 2006 में एवियन इंफ्लूएंजा का मामला सामने आया था।
feature-top