गीदम : पंचायत सचिव गली-गली मांग रहें भीख, मुख्यमंत्री के दंतेवाड़ा आगमन पर भैस रख सामने बजायेंगे बीन, जारी रहेगा आंदोलन

feature-top
गीदम | शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। सचिव संघ मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल वापस लेने के मूड में बिलकुल भी नहीं है। प्रदेश पंचायत सचिव संगठन सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए 20 दिन के कार्यक्रम का ब्योरा जारी किया है। इसमें भैंस के आगे बीन बजाना भी शामिल है। बता दे कि गीदम नगर में भी पंचायत सचिवों ने जगह-जगह जाकर भीख माँगा| वही, सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की| साथ ही खुली चुनौती भी दी है और कहा मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा| सचिव दीपक चंद्राकर ने कहा कि शासकीयकरण की मांग को लेकर हम अडिग है| गुरूवार को छत्तीसगढ़ सरकार की सत-बुद्धि के लिए यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| आज हम सड़कों पर भीख मांग रहें है ताकि यह धन राशि जमा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में डाल सकें| क्योकि हम शासकीयकरण की मांग कर रहें है तो सरकार कहती है कि उनके पास फंड नही है| यह रुपया इकट्ठा कर सरकार को भेजा जाएगा| वही, 2 दिन बाद दंतेवाड़ा में सीएम आने वाले है उस दिन भैस रख उसके सामने बीन बजाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है|
feature-top