नियम विरुद्ध छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों से महत्वपूर्ण पद पर जमे अफसर वीके छबलानी की छुट्टी

feature-top

रायपुर : नियम विरुद्ध छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों अफसरों की कमी की वजह से से महत्वपूर्ण पद पर जमे अफसर वीके छबलानी की प्रतिनियुक्ति अब नहीं बढ़ाई जाएगी।

केंद्र ने किया मना प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाने से 

 केंद्र सरकार ने विशेष सचिव स्तर की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाने से मना कर दिया है। टेलीकॉम सर्विस से वीके छबलानी समेत दो अन्य अधिकारी भी यहां पदस्थ हैं।

 छबलानी के पास है रेलवे व इंडस्ट्री प्रोजेक्ट

 वीके छबलानी के पास रेलवे व इंडस्ट्री प्रोजेक्ट हैं, जबकि टेलीकॉम सेवा के अफसर हैं, और जल्द ही उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। छबलानी पिछले करीब दस से छत्तीसगढ़ सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे। राज्य सरकार ने लोन बेसिस पर उनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ाने के सहमति दी थी लेकिन उनके केन्द्र सरकार ने इससे इंकार कर दिया है। इस आशय का पत्र भी जारी हो गया है।

क्या कहता है डेपुटेशन के नियम

सरकार का नियम है कि कोई भी अफसर और कर्मचारी पांच साल से लगातार किसी दूसरे विभाग में डेपुटेशन पर नहीं रह सकता है। पांच साल बाद उन्हें मूल विभाग में आना होगा और तीन साल की नौकरी के बाद ही वे फिर से डेपुटेशन पर जा सकते हैं।


feature-top