गेंदबाजी में महापौर ढेबर तो बल्लेबाजी में इरफान चमके, मेयर 11 ने पुलिस रेंज रायपुर को हराया

feature-top

रायपुर - छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन प्रथम चरण के 3 मैच खेले गए, आयोजक खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन का पहला मैच जय अंबे 11 और ऋषभ बिल्डर्स के बीच खेला गया, टॉस जीतकर ऋषभ बिल्डर्स ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी जय अंबे निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 65 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी ऋषभ बिल्डर्स ने यह लक्ष्य 5 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया और यह मैच 10 विकेटों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच निलेश रहे जिन्होंने 18 गेंदों पर 41 रन बनाये। दिन का दूसरा मैच एंटी करप्शन ब्यूरो और सीजी डायल 112 के मध्य खेला गया,टॉस जीतकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीजी डायल 112 के बल्लेबाजों ने 6 विकेट खोकर 10 ओवरों में 123 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें सर्वाधिक स्कोर आतिश का रहा इन्होंने 9 गेंदों पर 26 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम केवल 63 रन ही बना सकी, इस मैच के मैन ऑफ द मैच आतिश को चुना गया। दिन का तीसरा व अंतिम मैच रायपुर मेयर 11 और रायपुर पुलिस रेंज की टीमों के मध्य खेला गया, मेयर 11 के कप्तान महापौर एजाज ढेबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 146 रन बनाए, जिसमें इरफान ने 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर शानदार 71 रनों की आतिशी पारी खेली, महापौर एजाज ढेबर ने भी गेंदबाजी में 2 विकेट झटके, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर सुपर कॉप्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। इरफान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


feature-top