एन0टी0ए० को सौपी गई डाॅ0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी

feature-top

नई दिल्ली: ए0पी0जे0अब्दुल कलाम टैकनिकल यूनिवर्सिटी में संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे0ई0ई0) के माध्यम से की जाएगी। यह जानकारी डाॅ0 (कर्नल) ए0 गर्ग, निदेशक काईट ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फार्मेसी ने एक प्रेस कांफ्रेस  के माध्यम से दी ।  उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के बदलाव के बारे में दिल्ली एन0सी0आर0 के छात्रों को अवगत कराने के उद्देश्य से बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एन0टी0ए0) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मेन्स (जे0ई0ई0) की मेजबानी सौंपी गई है। जिसके तहत अब इंजीनियरिंग संस्थानों में चुने गये उम्मीदवारों के प्रवेश इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर आयोजित किये जाऐंगें।


जे0ई0ई0 (मेन्स) की परीक्षाऐं चार सत्रों में आयोजित की जाऐंगी। जिसमें पहले सत्र की परीक्षा 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी 2021 को कराई जाएंगी तो वहीं दूसरे सत्र की परीक्षाऐं 15, 16, 17 एवं 18 मार्च 2021 को कराई जाऐंगी। तृतीय सत्र की परीक्षाऐं 27, 28, 29 एवं 30 अप्रैल को निश्चित की गई हैं तो चैथे सत्र की परीक्षाऐं 24, 25, 26, 27 एवं 28 मई 2021 को होंगी। प्रथम सत्र में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी 2021 है। उम्मीदवार एक साथ एक से अधिक सत्रों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं या प्रत्येक सत्र के परिणामों की घोषण के बाद आवेदन विन्डों खुलने के उपरान्त तीन से चार दिनों के अन्दर किसी एक लिए भी आवेदन चुन सकते हैं। परीक्षा केवल ‘कम्प्यूटर आधारित टेस्ट‘ (सी0बी0टी0) मोड में आयोजित की जाऐगी। सिवाय इसके कि बी0आर्क में अभ्यार्थी ड्राइंग टेस्ट पेन और पेपर द्वारा आॅफलाइन मोड में दे सकेंगे। हालांकि, पूरे भारत में विभिन्न बोर्डो द्वारा लिए गये निर्णय को ध्यान में रखते हुए, एन0टी0ए0 ने निर्णय लिया है कि प्रश्न पत्र में कुल 90 प्रश्न होंगे और उम्मीदवार को केवल 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीें होगी।

इस अवसर पर काईट के निदेशक डाॅ0 ए0 गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु उत्तर प्रदेश प्रवेश राज्य परीक्षा (यूपीएसईई) के स्थान पर राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) कराये जाने के निर्णय की हम सराहना करते हैं। हमारा मानना है कि प्रवेश परीक्षा में यह संशोधन निश्चित रूप से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित एकल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा शुरू करने के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रस्ताव का समर्थन करेगा। इससेे भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली विभिनन परीक्षाओं की समस्या भी दूर होगी। इस प्रकार परीक्षाओं में लगने वाली लागत भी कम होगी साथ ही छात्रों के लिए कई परीक्षाओं में शामिल होने का बोझ भी दूर होगा। हम भविष्य के इंजीनियरों को परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

विद्याार्थियों की मदद और प्रवेश की संभावनाओं को बढाने के लिए ‘नेशनल टेस्ट अभ्यास एप‘ भी लांच किया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड भी किया जा सकता है।
इस प्रकार उपरोक्त जानकारी साक्षा करने के बाद संस्थान के संयुक्त निदेशक डाॅ0 मनोज गोयल द्वारा एक वोट आॅफ थैंक्स के साथ प्रेस कान्फ्रेंस सम्पन्न की गई। उन्होंने बडी संख्या में मीडियाकर्मियों के उपस्थित होने पर सराहना की साथ ही मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया कि वे सभी के साथ विशेष रूप से 10+2 छात्रों के बीच इस जानकारी को साझा करें। डाॅ0 अनिल अहलावत (डीन-एकेडमिक्स), रजिस्ट्रार श्री अनूप श्रीवास्त एवं श्री विनय अहलावत (आई0टी0सेल प्रमुख) आदि इस सम्मेलन मे उपस्थित रहे और मीडियाकर्मियों के सवालों का संतुष्टीपूर्वक जवाब दिया।

 


feature-top