पढ़ई तुंहर दुआर : अब सरगुजिया भाषा में भी पढ़ें ब्लॉग

feature-top
रायपुर- पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत मकर सक्रांति 14 जनवरी से हमारे नायक कॉलम में सरगुजा संभाग की लोकप्रिय प्रचलित भाषा में ब्लॉग प्रकाशित किया जा रहा है,जिसमें सरगुजा संभाग से सरगुजा जिले की शिक्षक दीपलता देशमुख शिक्षक और सूरजपुर जिले की अस्थिबाधित दिव्यांग छात्रा कुमारी चिंतामणि राजवाड़े की ब्लॉग अपलोड किया जाएगा।शिक्षक का ब्लॉग, सूरजपुर जिले के ब्लॉग लेखक धर्मानंद गोजे तथा विद्यार्थी का ब्लॉग, बलौदाबाजार जिले की ब्लॉग लेखक सीमा मिश्रा ने लिखा है। ब्लॉग लेखक धर्मानंद गोजे ने दोनों ब्लॉग का सरगुजिया भाषा में अनुवाद किया है। इसके पूर्व हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ संस्कृत,छत्तीसगढ़ी भाषा और कुडुख और गोंडी क्षेत्रीय भाषाओं में भी ब्लॉग लेखन किया जा चुका है। दिन-प्रतिदिन ये नायक कॉलम के राज्य ब्लॉग लेखक की टीम के द्वारा किए जा रहे नए-नए प्रयास छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं कलात्मकता को प्रदर्शित कर रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वो कम होगी।
feature-top