बिलासपुर हाईकोर्ट ने NHAI से पूछा- किस नियम से टोल प्लाजा बना रहे, जो टैक्स ले रहे उनसे कौन सी सर्विस दे रहे

feature-top

हाईवे पर टोल टैक्स वसूली और सुविधाओं का मामला अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहुंच गया है।इसके बाद कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पूछा है कि वह किस नियम के तहत नाके बनवा रहा है।जो टैक्स इन नाकों पर लोगों से वसूला जा रहा है, उससे कौन सी सर्विस दी जा रही है। चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और जस्टिस पीपी साहू की डबल बेंच जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। 

रईश अहमद शकील ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका प्रस्तुत की है। इसमें बताया गया है कि NHAI ने राजनांदगांव के ठाकुरटोला में टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। इससे 30 किमी पहले अंगोरा में भी एक टोल नाका बना हुआ है। यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के फीस का भुगतान नियम की धारा 8 के तहत दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किमी होनी चाहिए। इसके बाद भी NHAI नियम विरुद्ध टोल बना रहा है।


feature-top