कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 13,788 नए केस, 145 की हुई मौत

feature-top

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है।पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमा के 13,788 नए मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में कोरोना वायरस से 145 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों और सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही।। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,788 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,71,773 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 145 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,52,419 हो गई हैं।


feature-top