बस्तर पहुंचा बर्ड फ्लू - दंतेवाड़ा में 4 दिन पहले मिला था मरा हुआ कौवा, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

feature-top

बर्ड फ्लू ने अब छत्तीसगढ़ के बस्तर में दस्तक दे दी है।दंतेवाड़ा के बचेली में मृत मिले कौवे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके एक टीम सोमवार को बचेली सोमवार के लिए रवाना हो गई है। वहां पर एक किमी के क्षेत्र को सील किया जाएगा। पशुधन विभाग की ओर से क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मामले की पुष्टि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अजमेर सिंह कुशवाहा ने की है।

दरअसल, बचेली के वार्ड 16 में 14 जनवरी को एक मरा हुआ कौवा मिला था।।इसके बाद उसके सैंपल जांच के लिए भोपाल के पशु चिकित्सा विभाग को भेजे गए थे। जिसकी रविवार देर शाम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में कौवे में H- 5N- - 8 इनफ्लुएंजा वायरस मिले हैं। इसके वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलते हैं।इसके बाद क्षेत्र में अलर्ट किया गया है।वहीं दंतेवाड़ा से रवाना हुई टीम आसपास के पोल्ट्री फार्म की भी जांच करेगी।


feature-top