कुंभ मेले पर कोरोना का साया ,क्या है कुंभ मेला के नियम

feature-top

कुंभ 2021 तैयारियां लगभग अपने चरम पर हैं। कोरोना का असर हरिद्वार में होने वाले इस कुंभ मेले पर भी रहेगा। तो आइए जानते हैं कि इस कोरोना काल में कैसे होने जा रहा है हरिद्वार का कुंभ मेला। और क्या हैं हरिद्वार कुंभ में प्रवेश की जरुरी शर्तें। जिसके बिना आप कुंभ में नहीं जा सकते हैं। जोकि आपको हरिद्वार आने से पहले जरुर पता होना चाहिए।

कुंभ मेला के नियम 

* मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को अब ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।जो भी श्रृद्धालु ट्रेन और बसों से हरिद्वार आएंगे, उन्हें कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा। * स्कैनिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की जाएंगी। * आपको गंगा में डुबकी लगाने से पहले अपनी कोविड- 19 रिपोर्ट दिखानी होगी। * मास्क के साथ होगी कुंभ में स्नान करने की अनुमति। * निश्चित समय पर स्नान करके आपको वापस लौटना होगा। * भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मेला कंट्रोल सिस्टम रहेगा। * कुंभ मेले के लिए इस बार 35 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।


feature-top