टाटीबंध रोटरी नगर मे पागल कुत्ते का आतंक

feature-top

टाटीबंध रोटरी नगर मे पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। एक के बाद एक 12 लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में अपना शिकार बनाया। टाटीबंध रोटरी नगर में पागल कुत्ता घूमने की खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । कुत्ते के शिकार हुए जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उपचार किया और मरीजों को रेबिज के इंजेक्शन लगाए गए। जानकारी के अनुसार रोटरी नगर में काले रंग का पागल कुत्ता है । उसने अचानक आस पास के एक दो ब्लक पर चल रहे लोगों पर हमला शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने दौड़ लगाकर तो किसी ने घरों में घुस कर खुद को बचने की कोशिश कर रहे हैं । इस दौरान जो भी कुत्ते के सामने आया वह उस पर ही लपक रहा है।ब्लक के तीन लोगों को काटा और आस पास क्षेत्र में आतंक मचा रहा है, इस दौरान कुत्ते ने ज्यादातर को पैर में काटा है। इधर, मामले की खबर मिलते ही नगर निगम की टीम पागल कुत्ते को पकडऩे के लिए निकली। लेकिन कुत्ता गलियों से होकर भाग निकला और निगम खानापूर्ति कर चली गई। दहशत में सिसकते रहे बच्चे कुत्ते के शिकार हुए बच्चे जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे। बच्चों का डॉक्टर ने इलाज किया। अस्पताल में कुत्ते के हमले से बच्चे दहशत में नजर आ रहे है । डरी- सहमी पीहू , लाडो, गुनगुन घर के आस पास खेलने से डर रहे है । वही काले कुत्ते का शिकार शंकर निर्मलकर को रेबिन का डोज दिया जा रहा है।


feature-top