किसानो बैठक मे नहीं बनी बात तो 26 जनवरी को आएगी सुनामी', 10वें दौर की वार्ता से पहले बोले किसान नेता

feature-top
किसान आंदोलनरत की सरकार के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग से पहले आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। यह बैठक 11 बजे से विज्ञान भवन की एनेक्सी में हो रही है. बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर,आईजी मेरठ और सोनीपत पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को लेकर इसमें चर्चा होगी। इससे पहले सिंघू बॉर्डर से कुछ किसान नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए। बाकी किसान नेता सरकार के साथ 2 बजे की मीटिंग में शामिल होंगे। किसान नेता प्रेम सिंह पंगू ने मिडीया से कहा, आज की मीटिंग को लेकर बहुत उम्मीदें हैं। पिछली मीटिंग में सरकार ने कहा था कि वो कृषि कानून रद्द करने को लेकर मन बना कर आएगी। अगर आज की मीटिंग सफल नहीं हो पाती है तो 26 तारीख को दुनिया देखेगी।किसानों में बहुत रोष और गुस्सा है। 26 जनवरी को सुनामी आएगी।
feature-top