रायपुर रेल मंडल में सिविल डिफेंस द्वारा फायर फाइटिंग का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया

feature-top

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्रेसा ग्राउंड डब्लू आर एस कॉलोनी में आगजनी घटनाओं से बचाव हेतु, मंडल संरक्षा विभाग द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कोटेश्वर राव के द्वारा अपने टीम के साथ फायर फाइटिंग के तमाम विधियों का डेमो दिया गया।

              इस दौरान रेलवे में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के अग्नि शामक यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं उनकी कार्यविधि, सावधानियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। जिनमें प्रमुख हैं कंट्रोल्ड एवं नॉन कंट्रोल्ड डीसीपी , कार्बन डाइऑक्साइड एवं क्लीन एजेंट अग्नि शामक यंत्रों के अलावा जेल ब्लैंकेट एवं फायर ब्लैंकेट का प्रदर्शन एवं उनके बारे में भी बताया गया। इसके अलावा घरों में प्रयुक्त एलपीजी सिलेंडर के प्रति क्या क्या सावधानियां बरती जाए एवं किस किस प्रकार से आग लग सकती है एवं किन किन विधियों से आग पर काबू पा सकते हैं, इसका जीवन्त प्रदर्शन किया गया। इस आग को बुझाने के तरीकों में प्रमुख है , गीली चादर से सिलेण्डर को लपेट कर, बाल्टी द्वारा, अंगूठे से, हथेली से इत्यादि विधियों का प्रयोग किया गया। अंत में ए, बी एवं सी क्लास आग लगाई गई एवं अग्नि शामक यंत्रों के प्रयोग से आग पर काबू पाया गया। इसे कार्यान्वित करने के लिए प्रमुख रूप से उपस्थित थे मेजर कमल, बी रमना , वेणुगोपाल, केशव गुप्ता और रूपेश साहू।


feature-top