12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जल्द होगा जारी होगा, cbse.gov.in पर करें चेक

feature-top

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज, 2 फरवरी को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2021 को 2 फरवरी को जारी किए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, डेटशीट जारी करने की कोई निश्चित समय की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में आज किसी भी समय परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। टाइम टेबल जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन 4 मई से 10 जून तक किया जाएगा। वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ होंगी। हालांकि, प्रायोगिक परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा संबंधित स्कूलों द्वारा अलग-अलग जारी की जानी है। शिक्षा मंत्री ने बताया था कि बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद इसके नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।


feature-top