उत्तर कोरिया को मिलेंगी कोरोना वैक्सीन की 20 लाख डोज़

feature-top

कोराना वायरस वैक्सीन के समान वितरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही ग्लोबल कोवैक्स डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत उत्तर कोरिया को वैक्सीन की 20 लाख डोज़ मिलने वाली हैं। ये ऑक्सफ़ोर्ड की बनाई एस्ट्राज़ेनेका कोरोना वैक्सीन होगी। साल भर पहले उत्तर कोरिया ने कोरोना महामारी के मद्देनज़र देश की सीमाएं सील कर दी थीं। अब तक उत्तर कोरिया ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं की है। हालांकि जानकार इस बात पर शक़ जताते हैं कि उत्तर कोरिया अब तक कोरोना फ़्री है। जानकारों का कहना है कि देश की सीमाओं पर कोरोना संक्रमण के कई मामले पाये गए थे। बीते साल कई ऐसे मामले भी सामने आये थे जब पूरे शहर में कड़ी पाबंदी लगा दी गई थी।


feature-top