CRPF में वुमन पावर -नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभालेंगी

feature-top
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) पहली बार अपने कमांडो बटालियन फॉर रिजोलूट एक्शन (CoBRA) कमांडो यूनिट में महिला कमांडो को शामिल करने जा रही है। ये नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभालेंगी। इसके लिए CRPF की सभी 6 महिला बटालियन से 34 महिला जवानों को चुना गया है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है। CRPF चीफ एपी माहेश्वरी ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद महिला CoBRA कमांडो को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
feature-top