कोरोना लॉकडाउन के बाद 500 बसें अब भी जाम

feature-top

कोरोना लॉकडाउन के बाद अब पूरा देश अनलॉक हो चुका है, लेकिन आम लोगों के परिवहन के लिए बंद हुए सारे इंतजाम अब तक पटरी पर नहीं आ सके हैं। मार्च में लॉकडाउन वाले दिन तक राजधानी के स्टेशन से 24 घंटे में 136 यात्री ट्रेनें गुजर रही थीं। अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक केवल 76 ही शुरू हो सकी हैं। वह भी स्पेशल के नाम पर। अभी केवल 76 ही चल रही हैं। बसों का हाल भी बुरा है। मध्यम- लंबी दूरी समेत अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत बसें ही शुरू हुई हैं लेकिन वह भी खाली चल रही हैं। केवल एयरपोर्ट गी गुलजार है क्योंकि लाॅकडाउन तक यहां 28 फ्लाइट चल रही थीं, जिनमें से 25 शुरू कर दी गई हैं और इसी माह पूरी फ्लाइट फिर चालू हो जाएंगी।


feature-top