विधायक बलोदा बाज़ार जनहित कार्य को लेकर बैठेंगे धरने पर

feature-top
तिल्दा नेवरा तिल्दा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम छत्तौद मे रविवार 7 फरवरी को गली कांक्रीट करन, गौठान निर्माण, कलार समाज सामुदायिक भवन के भुमिपुजन एवं राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्तौद हाईस्कूल को सरकारी कराने आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम के मुख्य गलीयो का कांंक्रीटीकरण व गौठान का निर्माण नही हुआ है। वही कलार समाज का सामुदायिक भवन नही है। इन सबकी ग्रामीणों ने बलौदाबाजार विथायक प्रमोद शर्मा से मांंग रखी थी। उक्त मांगो की स्वीकृति होने पर भुमिपुजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यअतिथि विधायक प्रमोद शर्मा व अध्यक्षता जिलापंचायत रायपुर सभापति राजू शर्मा के साथ अतिथियों मे आसपास के सभी सरपंच रहे। इस अवसर पर सरपंच कविता अरविंद वर्मा ने पंचायत के तरफ से विभिन्न समस्याओं को रखते हुए, मांगपत्रो को पढकर प्रस्तुत किया। गौरतलब हो कि ग्राम मे पुर्व से निजि संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्तौद स्कूल की दशा किसी से छुपी नहीं है। वर्तमान समय मे स्कूल निजीकरण होने के कारण अधिक फीस लगती है। जिसके कारण लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढा पाने मे असमर्थता जाहीर करते हैं। वही विद्यालय मे शिक्षको का कम वेतन होने या वेतन नही दे पाने से शिक्षको का अभाव है। जो संस्थान इसे चला रही है, वह अब इसका प्रबंधन करने मे सक्षम नही है। इस प्रकार यह सालो पुराना विद्यालय बंद होने की कगार पर है। यह विद्यालय लगभग 70 वर्षो से संचालित हो रहा है। इसी विद्यालय से पुरे तिल्दा ब्लाक से लोग पढकर, आज अच्छी सरकारी पदो पर कार्यरत हैं। यदि विद्यालय बंद हो गया तो छत्तौद के अलावा आस पास गांवो मसलन : ताराशिव, खम्हरिया, कोनारी, नकटी, खुडमुडी, बन भिभौरी, छपोरा, सरारी, केवतरा, कुम्हारी, चिचोली, आदि के बच्चे भटक जायेगे और बहुत से पढने से वंचित रह जायेगे। उक्त स्कूल की समस्या व मांग के लिए आस पास के सरपंच भी उमड पडे है । इतना ही नहीं स्कूल को बचाने व सरकारी करने मे अपना हर संभव योगदान दे रहे। जिला पंचायत रायपुर सभापति राजू शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण मे कहा कि हम स्कूल को बचाने व सरकारी कराने के लिए पुरे तन मन धन से सहयोग करेगे। इसके लिए हमें कुम्हारी जलासय जैसे आंदोलन क्यो न करना पड़े। वही विधायक प्रमोद शर्मा ने राजू शर्मा के बातो का समर्थन करते हुए कहा कि आप ने बात रख दिया। अब हमारी समस्या व जिम्मेदारी है। हम गांव वालो को ये विश्वास दिलाते हैं कि यदि फरवरी तक सरकारी नही हुआ। तो मेरे साथ कलेक्ट्रेट मे सभी गांव वाले धरने पर बैठने के लिए तैयार रहे। चूकि इतिहास गवाह है वर्तमान समय में बीना संघर्षों के कुछ नही मीलता। अंत मे विधायक ने गांव वालो को यह भी कहा कि मेरे लायक कोई भी काम हो बीना किसी माध्यम के बता दिया करे। मंचीय कार्यक्रम के बाद विधायक व सभापति दोनो ने तीन जगह पर भुमिपुजन किया। जिसमे पहला - गली कांक्रीट करन बजरंग चौक, व मेन गली पर, दुसरा - कलार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का, तिसरा गौठान का। अंत मे हाईस्कूल का अवलोकन करने गये। जहा उपस्थित तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू जो कि छत्तौद के ही निवासी है ने ग्राम विधायक व सभापति के बीच अन्य समस्या के रूप मे किसानो द्वारा बोर करा चुके है। जिसके लिये बिजली कनेक्शन फार्म भरा जा चुका है फिर भी दो साल तीन साल से बिजली खंभा नही लग रहा है। आगे कहा कि क्षेत्र में बहुत से छोटे बड़े उद्योग लग रहे हैं। जिसमे बाहर से आदमी न भर कर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। तब दोनो अतिथियों ने पहल करने की अस्वाशन दिया। इस अवसर पर ब्लांक कांग्रेस के महामंत्री रमेश साहू, उप सरपंच जगजीवन साहू, पंचो मे बालाराम साहू, रविन्द्र साहू, ह्रदय राम सिन्हा, राजेन्द्र बंधवारे, के साथ सभी महिला पुरूष पंच रहे। वही आस पास के सरपंचों मे ताराशिव मनीष वर्मा, खम्हरिया नेमसिग कटारिया, गौरखेडा पुनीत साहू, डा मुकेश साहू, बनभिम्भौरी डा वर्मा, जनता कांग्रेस से सरोरा विश्राम साहू, सिनोधा से मिनेष नायक व गांव के केदार वर्मा, सेवादास वैष्णो, लखन साहू, रामाधर साहू, राजेन्द्र खिचरीया, देवनाथ बंधवारे आदि के अलावा ग्राम के महिला एवं पुरूषों की उपस्थिति रही ।
feature-top
feature-top
feature-top