कोरोना वायरस चीन की लैब से इंसानों तक पहुंचा, इस बात के सबूत नहीं: WHO

feature-top
चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस की उत्पत्ति की संभावना की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा है कि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि ये वायरस चमगादड़ या पैंगोलिन से फैलना शुरू हुआ है हालांकि ये जानवर किसी महामारी के संभावित स्रोत हो सकते हैं। टीम ने ये भी कहा है कि ये वायरस चीन की लैबोरेट्री से लीक हो कर इंसानों तक पहुंचा हो ये थ्योरी भी सही नहीं लगती। चीन दौरा ख़त्म होने से पहले मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के पीटर बेन एम्बारेक ने कहा कि उन्हें इस बात के भी सबूत नहीं मिले हैं कि दिसंबर 2019 से पहले चीन के वुहान के एक मार्केट से ये वायरस फैलना शुरू हुआ था। बेन एम्बारेक ने कहा, अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसारको कोरोना वायरस के लैबोरेट्री से लीक हो कर इंसानों तक पहुंचने की थ्योरी सही नहीं लगती।ये बिल्कुल संभव नहीं कि वायरस लैब से फैलना शुरू हुआ हो। इस बात की आशंका जताई जा रही थी वुहान के सीफूड मार्केट से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था। बेन एम्बारेक का कहना था कि उन्हें वायरस की उत्पत्ति को लेकर नए प्रमाण ज़रूर मिले हैं लेकिन इससे महामारी का स्वरूप नहीं बदलता।
feature-top