कब से सामान्‍य होगा सभी यात्री ट्रेनों का संचालन, जानें भारतीय रेलवे ने क्‍या कहा

feature-top

नई दिल्ली : कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते बंद हुई रेल सेवाएं अभी भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई हैं। भारतीय रेलवे की मानें तो 65 फीसद से ज्‍यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पूरी तरह रेल सेवाएं कब तक बहाल हो पाएंगी भारतीय रेलवे ने इसे स्‍पष्‍ट किया है। भारतीय रेलवे ने शनिवार को कहा कि सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

रेलवे ने कहा कि सभी यात्री ट्रेनों की बहाली के लिए कोई निश्चित तारीख मुकर्रर नहीं की गई है। रेलवे क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में इजाफा कर रहा है। पहले से ही 65 फीसद से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें जोड़ी गई हैं। आने वाले दिनों में और अधिक जोड़ी जाएंगी।


feature-top