निकिता,शांतनु, दिशा ने टूलकिट डॉक्यूमेंट बनाया, मकसद था भारत की छवि ख़राब करना- दिल्ली पुलिस

feature-top
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि निकिता, शांतनु और दिशा ने टूलकिट डॉक्यूमेंट बनाया जिसका मकसद भारत की छवि ख़राब करना था। निशा रवि को बेंगलु्रु से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने टूल किट मामले में निकिता और शांतनु के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किया है। पुलिस का दावा है कि 11 फरवरी को निकिता के घर पर छापा मारा गया लेकिन वो फ़रार हो गईं। पुलिस का ये भी दावा है कि निकिता और शांतनु ने 11 जनवरी को एक ज़ूम मीटिंग में हिस्सा लिया था, जिसे पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने आयोजित किया था। उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने वाली पुनीत नामक एक महिला उनके संपर्क में थी और पुनीत का संबंध खालिस्तान समर्थकों से है. उन्होंने कहा, ''जांच के दौरान टूलकिट के ऑनलाइन मौजूद स्क्रीन शॉट्स की पड़ताल की गई है और जांच में प्राप्त जानकारी मिलते ही इस टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट की संपादक निकिता जैकब के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर एक टीम को मुंबई भेजा गया. उनके पास से 2 लैपटॉप और 1 आईफोन मिला.'' उन्होंने कहा कि इन तमाम लोगों का मकसद गणतंत्र दिवस से पहले और बाद में ट्विटर स्टॉर्म और डिजिटल स्टाइक करना था.
feature-top