कोरोना अपडेट - प्रदेश में 274 नए केस, 5 की मौत,

feature-top

छत्तीसगढ़ में सोमवार काे कोरोना के 274 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 85 नए पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 संक्रमिताें की मौत हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख कोरोना जांच में 10,761 पॉजिटिव मिल रहे हैं। ये देश के औसत 8,910 से 1851 ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में अब तक 45 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। इसमें 3.09 लाख से ज्यादा पॉजिटिव निकले हैं। इनमें 3 लाख से ज्यादा मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मौत मामलाें में स्थिति में अब भी पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ है। फरवरी के माह में प्रतिदिन औसतन 5 मौतें हो रही हैं। अब तक 37 सौ से ज्यादा मौत हो चुकी है। संक्रमिताें की तरह के औसत में भी रायपुर आगे है। फरवरी के पूरे 15 दिन में रायपुर में हर दिन औसतन एक मौत हो रही है।


feature-top