बसंत पंचमी पर पीले रंग का महत्व

feature-top

- मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन से कड़ाके की ठंड खत्म होकर मौसम सुहावना होने लगता है। हर तरफ पेड़ - पौधों पर नई पत्तियां,फूल- कलियां खिलने लग जाती हैं। गांव में इस मौसम में सरसों की फसल की वजह से धरती पीली नज़र आती है।इस पीली धरती को ध्यान में रख लोग बसंत पंचमी का स्वागत पीले कपड़े पहनकर करते हैं।

वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन सूर्य उत्तरायण होता है। जिसकी पीली किरणें इस बात का प्रतीक है कि सूर्य की तरह गंभीर और प्रखर बनना चाहिए। इन्हीं दो वजहों से बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का खास महत्व रहता है।


feature-top