उपार्जन केन्द्रों से अब तक 55 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव

feature-top

रायपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 92 लाख मीट्रिक टन धान में से अब तक 55 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है । इसमें 37 लाख 28 हजार 393 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों द्वारा एवं 16 लाख 72 हजार मीट्रिक टन धान का संग्रहण केन्द्रों में भण्डरण शामिल है। मिलरों को 17 फरवरी तक 38 लाख 32 हजार 533 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है । राज्य के 2 हजार 184 मिलरों द्वारा धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा रहा है । कस्टम मिलिंग निरंतर जारी है । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।


feature-top