भारत के नामवर खिलाड़ियों के साथ बत्तमीजी न करे

लेखक : संजयदुबे

feature-top

 मनु भाकर देश की प्रतिभावान शूटर है।वे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा से ऊंचा करते आई है। जिस उम्र में सड़क पर गेयर वाली मोटरसाइकिल चलाने का लाइसेंस नही मिलता उस उम्र (16 साल) के पहले से मनु का निशाना वही लग रहा है जहां से देश को स्वर्णपदक मिलता है।कल दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके साथ बदसलूकी की गई। उनके शूटिंग से संबंधित रिवॉल्वर औऱ राइफल को लेकर बेढंगे सवालात किये गए जबकि वे बताती रही कि उनके पास वैध दस्तावेज है। एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी खेल से जुड़े नियमो को जानता है उसकी कोशिश यही रहती है कि उसकी एकाग्रता बेवजह न टूटे लेकिन हर संस्थान में ऐसे उटपटांग अधिकारी/कर्मचारी रहते ही है जिनके कारण संस्थान बदनाम होता है।दिल्ली का इंदिरागांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी कल इसका खुलासा हुआ। अगर एक खिलाड़ी को सारे नियमो का पालन करने पर भी परेशानी होती है तो साधारण नागरिक के साथ कितनी परेशानी होती है इसका अंदाज़ा जरूर लगाइए


feature-top