- Home
- टॉप न्यूज़
- चैम्बर चुनाव: राजधानी के व्यापारियों में पारवानी की लहर,जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों का दावा-एकता पैनल पर पड़ेंगे भारी
चैम्बर चुनाव: राजधानी के व्यापारियों में पारवानी की लहर,जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों का दावा-एकता पैनल पर पड़ेंगे भारी
रायपुर : जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के तहत इन दिनों नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच व्यापारियों के बीच भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
आपको बता दे कि व्यापारियों द्वारा इस बार खुलकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज पैनल के प्रदेश महामंत्री पद प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित रायपुर से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने एमजी रोड, जवाहर नगर, जयराम काम्प्लेक्स आदि क्षेत्रों में अपना धुआंधार प्रचार किया।
पैनल के चुनाव सहसंचालक विक्रम सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर चुनाव के तहत इन दिनों नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिसमें पैनल की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रत्याशी तय कर लिये गये हैं, वहीं कई जिलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल पूरी तरह से तैयार है और हमें प्रदेश भर से व्यापारी साथियों का समर्थन मिल रहा है। श्री सिंहदेव ने बताया कि चुनावी तैयारियों के क्रम में आज जय व्यापार पैनल के महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशियों के साथ ही रायपुर जिला के उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने विभिन्न बाजारों में जनसंपर्क कर व्यापारियों से भेंट करते हुए जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया। इस दौरान सभी व्यापारी साथियों ने भी अपना पूरा सहयोग देने की बात कही, जो कि हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है। जनसंपर्क के दौरान रायपुर से उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हिरचंदानी ( पप्पू भाई ), मनोज जैन सहित मंत्री प्रत्याशी जैन जितेंद्र गोलछा, शंकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, प्रशांत गुप्ता, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू, जनक (राकेश) वाधवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ में जय राम काम्प्लेक्स से अध्यक्ष संदीप दुग्गड़, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेश, युवा व्यापारी साथी कांति पटेल, वैभव सिंह देव, जयंत मोहता, राहुल माहेश्वरी, अमित राठी, अजय सोनी, प्रकाश पटेल, प्रवीण पटेल, राहुल पटेल, जयेश पटेल, ललित सोमानी, रमेश झवर सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS