लोक अदालत में 134 मामलों का हुआ निपटारा

feature-top

रायपुर : रविवार को जिला न्यायालय रायपुर और समस्त अधीनस्थ तालुका न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकरण के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस लोक अदालत में रायपुर न्यायालय के अंतर्गत 12 खण्डपीठों एवं तहसील न्यायालय में 5 खंडपीठों का गठन किया गया। रायपुर के साथ साथ तालुका न्यायालय गरियाबंद, तिल्दा, देवभोग एवं राजिम के न्यायालयों/खण्डपीठों में प्रातः 11ः00 बजे से मामलों की सुनवाई प्रारंभ हुई और शाम होते तक कुल 134 मामलों का निराकरण हुआ जिसमें अवार्ड राशि कुल 5,20,94,925/- प्रदान किया गया। इनमें आपराधिक राजीनामा के 43 चैक बाउंस के कुल 60 मामले, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 14 मामलें सिविल के 05 शेष 03 अन्य न्यायालयीन मामलें सहित 09 विवाद पूर्व (प्री-लिटिगेशन) मामले निराकृत हुए। इनमें से कई मामले लंबे समय से न्यायालय में लंबित थे और आज अनेक मामलों में पक्षकारों ने आपसी राजीनामा से अपने मामले का निराकरण कराया और अपने बीच आपसी बैर और विवाद को हमेशा के लिये समाप्त कर लिया। इस वृहद लोक अदालत में अपर जिला न्यायाधीश - सुरेश जून, सरिता दास एवं राजेन्द्र कुमार वर्मा तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट - डा.सुमीत कुमार सोनी, जनक कुमार हिडको, गिरिवर सिंह राजपूत, कु. प्रीति नागवंशी, राहुल सर्राफ, दीपक कुमार शर्मा, कु. चेतना ठाकुर, आशीष भगत एवं वीरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने मामलों की सुनवाई की।

सभी मामलों पर आगामी लोक अदालत ’’नेशनल लोक अदालत’’ के रूप में 10 अप्रैल दिन ’’शनिवार’’ को जिला न्यायालय रायपुर सहित समस्त अधीनस्त तालुका न्यायालय गरियाबंद, देवभोग, राजिम व तिल्दा में आयोजित की जायेगी।


feature-top