नोवाक जोकोविच याने ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता

लेखक - संजयदुबे

feature-top

कुछ टेनिस खिलाड़ी ऐसे है जो किसी कोर्ट विशेष के मास्टर होते है। अपने पसंदीदा कोर्ट में उनके सामने कोई नही टिक पाता है अब नोवाक जोकोविच को ही ले लीजिए वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आते है तो ये मान के चलना पड़ता है कि इस बार फाइनल में उनसे हारने के लिए कौन खिलाड़ी होगा? इस बार रूस के डेनियल मेंदवेदेव सामने थे। 9 वी बार जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत के एकाधिकार ही रखा है। जहां तक किसी एक ओपन ग्रेंड स्लैम जीतने की बात है तो राफेल नाडाल ने फ्रेंच ओपन में 13 बार जीत हासिल कर रिकार्ड बनाया हुआ है। फ्रेंच ओपन में नाडाल एकाधिकार रखते है उनको भी फ्रांस में कोई हरा नहीं पाता है। तीसरे खिलाड़ी रोजर फेडरर है जिनके पास विम्बलडन औऱ अमेरिकी ओपन में सबसे अधिक बार क्रमशः 8 औऱ 5 बार जीतने का रिकार्ड है। ये तीनो खिलाड़ी 58 बार ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच, विम्बलडन औऱ अमेरिकी ओपन ग्रेंड स्लेम जीतने का कीर्तिमान अपने पास रखे है। फेडरर औऱ नाडाल 20-20 बार और नोवाक जोकोविच 18 बार चारो ग्रेंड स्लेम जीते हुए है।

 एक तरफ ये खिलाड़ी अपने अपने कोर्ट में दमदार है तो कुछ कोर्ट इनको रास ही आते है। 13 बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले नाडाल ऑस्ट्रेलिया में कुल जमा एक बार जीते है, फेडरर फ्रेंच ओपन एक बार जीते है जोकोविच भी फ्रेंच ओपन में एक बार खाता खोल पाये है। बादशाहत बनाना भी कठिन काम है।


feature-top