चीन डेपसांग ख़ाली करने को तैयार नहीं: सुब्रमण्यम स्वामी

feature-top
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि उन्हें सरकारी सूत्रों से जानकरी मिली है कि चीन ने ये साफ़ किया है कि वो डेपसांग इलाक़े को ख़ाली नहीं करेगा। उन्होंने लिख।सरकारी सूत्रों ने मुझे बताया है कि चीन डेपसांग इलाक़े को ख़ाली करने को तैयार नहीं है. चीन का कहना है कि भारत अप्रैल 2020 की यथास्थिति चाहता है. लेकिन डेपसांग पर चीन ने 1998 से 2013 तक धीरे-धीरे कब्जा किया. ज़रूरत पड़ने पर हमें इनसे ख़ाली करवाना होगा.'' एक ट्विटर यूज़र ने उनसे पूछा कि इसके लिए आप क्या राय देते हैं, तोज़ स्वामी ने जवाब दिया – "जंग" भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच 20 फ़रवरी को दोनों देशों के बीच 10वें दौर की बैठक हुई.
feature-top