म्यांमार - सेना की चेतावनी के बावजूद सड़क पर प्रदर्शन

feature-top
म्यांमार में तख़्तापलट के ख़िलाफ़ हो रहे अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक में हज़ारो लोगों ने सोमवार को हिस्सा लिया। कर्मचारियों के सड़क पर उतरने के कारण बिज़नेस ठप रहे.सेना ने चेतावनी जारी कर कहा था कि प्रदर्शनकारी बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। राजधानी नेपिडो में पुलिस भीड़ को तितर - बितर करने की कोशिश करती रही, एक वॉटर कैनन को भी पोजिशन लेते हुए देखा गया। 1 फरवरी को तख़्तापलट के बाद से म्यांमार में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
feature-top