राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते टली

feature-top

उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ की मांग करने वाली याचिका पर दो हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानि कि सीबीआई की ओर से यह याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर कोर्ट ने दो हफ्ते तक सुनवाई टालने का फैसला सुनाया है।  

बता दें कि यह मामला सारधा चिटफंड घोटाले के सबूत मिटाने का है। हाईकोर्ट ने राजीव कुमार को जमानत देते वक्त जांच में सहयोग की शर्त रखी थी लेकिन इस पर सीबीआई का कहना है कि राजीव कुमार सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए।


feature-top