चीन की सस्ती इलेक्ट्रिक कार जो दे रही है टेस्ला को टक्कर

feature-top

चीन में 4,500 डॉलर (3,200 पाउंड, या 3 लाख तीस हज़ार रुपये)में बिकने वाली एक बजट इलेक्ट्रिक कार टेस्ला कंपनी के अपेक्षाकृत ज्यादा महंगे कार को कड़ी टक्कर दे रही है।

इस कार को चीन की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एसएआईसी ने तैयार किया है। यह चीन की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है।

इस कार को अमेरिका की बड़ी कार कंपनी जनरल मोटर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस कॉम्पैक्ट कार का नाम है - हॉन्ग गुआंग मिनी ईवी.

पिछले महीने इस कार की बिक्री चीन में टेस्ला की कार की बिक्री के मुक़ाबले क़रीब दोगुनी थी‌। 4,500 डॉलर में मिलने वाली हॉन्ग गुआंग मिनी कंपनी की सबसे लोकप्रिय मॉडल है।जबकि एयर कंडीशन के साथ मिलने वाली अपग्रेड मॉडल की क़ीमत 5,000 डॉलर से थोड़ी सी ज्यादा है।

इस कार की मार्केटिंग‘लोगों के अपने यातायात साधन’ के तौर पर की जा रही है।

कार विशेषज्ञों का कहना है कि यह भले ही बैटरी,रेंज और परफॉर्मेंस के मामले में टेस्ला से काफी पीछे हो लेकिन इसकी कम क़ीमत और सुविधा इसे इस सतत ऊर्जा’ वाले सेगमेंट में चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना रही है।

यह कार चीन में पिछले साल लांच हुई थी. इसके बेस मॉडल की अधिकतम रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें चार लोग एक साथ बैठ सकते हैं।


feature-top