बीजेपी नेता के बयान पर नेपाल और श्रीलंका क्यों हुए नाराज़?

feature-top

हाल में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव के एक बयान ने भारत सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

भारत के दो पड़ोसी देशों श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने की मंशा को लेकर बिल्पव देव ने जो बयान दिया, उसे दोनों ही मुल्कों ने गंभीरता से लिया है।,

कहा जा रहा है कि देव के बयान में जो मंशा जताई गई थी, वह कथित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की थी.।देव ने कहा था कि एक बैठक में कथित तौर पर अमित शाह ने यह बयान दिया था।

ध गृह मंत्री अमित शाह का जो कथित बयान है, वह बहुत छोटा है लेकिन इस पर श्रीलंका और नेपाल की ओर से जो जवाब आया है, उससे लगता है कि भारत के इन दोनों पड़ोसियों ने इसे हलके में नहीं लिया है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने अमित शाह की तारीफ़ करते हुए कहा था कि उनके नेतृत्व में बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई।


feature-top