अतिशेष धान की ई-नीलामी 3 मार्च से मिलर्स पंजीयन में तेजी लाने निर्देश

feature-top

रायपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की प्रथम सप्ताह की ई-नीलामी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 3 मार्च 2021 से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है और अब तक राज्य के 30 मिलर्स का पंजीयन ऑनलाईन प्लेटफॉर्म प्रदायकर्ता मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर मिलर्स पंजीयन कार्य में प्रगति लाने का अनुरोध किया गया है।

    पत्र में प्रथम सप्ताह की नीलामी के लिए बहुत कम समय शेष होने के कारण जिले में क्रेता पंजीयन में और गति लाने की आवश्यकता बताई गई है। अब तक जिले के जिन मिलर्स द्वारा बिडर रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज मेसर्स एन.सी.डी.ई. एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, उन मिलर्स को आवश्यक दस्तावेज अविलम्ब मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स. ई. मार्केट्स लिमिटेड को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये जाने की आवश्यकता है।


feature-top