- Home
- टॉप न्यूज़
- बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर आपदा मोचन दल ने किया सफल मॉकड्रिल
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर आपदा मोचन दल ने किया सफल मॉकड्रिल
रायपुर : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तृतीय वाहनी के जवानों ने बलौदाबाजार के पलारी नगर स्थित बालसमुंद तालाब में बाढ़ में फंसे लोगांे को बचाकर सफल मॉकड्रिल किया। एनडीआरएफ की टीम ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बाढ़ से घिरे टापू में से गाँव वालों को बचाया गया। साथ ही इसी दौरान कुछ व्यक्ति बाढ़ के हालातों में खुद से नाव बनाकर नदी पार कर रहे थे तो अचानक नाव पलट जाती है तो एनडीआरएफ के गोताखोरों ने नाव में उपस्थित लोगों को तत्काल रिस्पॉन्स डूबने से बचाया। इस दौरान कंट्रोल रूम बलौदाबाजार को खबर मिली कि पलारी में बाढ़ आने से बालसमुंद जलाशय के बीच में स्थित द्वीप में कुछ लोग फंसे हुए हैं जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू कर गाँव के लोगों को बचाया। वही एक व्यक्ति को भी पानी में डूबने से बचाया जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उक्त रेस्क्यू ओडिशा से आये एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट धनंजय कुमार की निगरानी में किया गया।
गौरतलब है की बाढ़ में फंसे हुए लोगों के बचने एवं सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम उड़ीसा से जिले आयी हुई है।जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को कैसे रेस्क्यू कर बचाया जाए यह बताया गया टीम के साथ में छत्तीसगढ़ नगर सेना के जवान भी संयुक्त रुप से मॉकड्रिल में हिस्सा लिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, पलारी सीईओ सुरेश कंवर थाना निरीक्षक सीआर चंद्रा, नगर पंचायत सीएमओ लवकेश पैकरा सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही इस दौरान उपस्थित स्कूली छात्र छात्राएं एवं नगरवासियों को बाढ़ के समय घर में मौजूद पुराने समानों से कैसे जुगाड़ कर कुछ उपकरण बनाए जा सकते हैं उस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पलारी नगर से नगरवासी स्कूली छात्र छात्राएं, नगर के वरिष्ठ नागरिकगण की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने काफी सराहा है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS