NSPCL पॉवर प्लांट में हादसा, टेंपरेचर नापने के दौरान इंजीनियर ड्रेन में गिरा, सोमवार शाम से जारी है तलाशी अभियान

feature-top

भिलाई - भिलाई के पुरैना के NSPCL पॉवर प्लांट में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट इंजीनियर टेंपरेचर नापने के दौरान ड्रेन में गिर गया। कम शाम से ड्रेन में गिरे इंजीनियर का अब तक पता नहीं चल पाया है। शव की तलाशी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम की बताई जा रही है। पुरैना के NSPCL पॉवर प्लांट में असिस्टेंट इंजीनियर टेंपरेचर नापने ड्रेन में उतरा था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। पैर फिसलने से इंजीनियर ड्रेन में समा गया। इस घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन अभी तक इंजीनियर के शव का पता नहीं चल पाया है। वहीं अब कूलिंग टॉवर के पौंड तलाशी की जा रही है। दूसरी ओर हादसे को लेकर कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


feature-top