गर्मी ने ​छीना चैन - सुकून , तीन महीने खूब तपाएगी गर्मी…

feature-top

मार्च की शुरुआथ से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। आने वाले महीनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप छाया रहेगा। उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अलावा देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को तीन महीनों- मार्च, अप्रैल और मई के लिए गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है।

विभाग का कहना है कि इस साल दक्षिण और मध्य भारत को छोड़कर उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से एक डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। मार्च के दुसरे ‌ दिन इसका आभास हो भी गया है ।एक मार्च को उत्तर और मध्य भारत का तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है।‌ मौसम विभाग पिछले पांच सालों से गर्मी को लेकर पूर्वानुमान जारी कर रहा है। विभाग ने हर साल बताया कि गर्मी ज्यादा रहेगी और उसकी भविष्यवाणी सही भी साबित हुई है।


feature-top